प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज। यदि आपके वाट्सएप पर अनजान नंबर से ई-चालान की पीडीएफ फाइल आएं, तो इसे बिल्कुल भी अपलोड न करें। कहीं ऐसा न हो कि इसे क्लिक करते ही आपके बैंक खाते से रुपये निकल जाएं। साइबर अपराधियों ने डॉट एपीके वाली फर्जी ई-चालान भेजकर लोगों को ठगने का काम शुरू किया है। शहर के करेली के एक व्यापारी के दो बैंक खाते से पलभर में 7.07 लाख रुपये उड़ा दिए गए। साइबर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। करेली के निहालपुर निवासी गोविंद पाल का वाटर सप्लाई का कारोबार है। गोविंद ने बताया कि नौ सितंबर को अनजान नंबर से वाट्सएप पर ई-चालान मिला। इसे डाउनलोड करने के दो बाद 11 सितंबर की दोपहर अचानक उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद चार बार में एचडीएफसी और यस बैंक के खाते से 4.07 लाख रुपये कट गए। यही नहीं पलभर में ही तीन लाख रुपये का लोन भी ...