नई दिल्ली, जून 20 -- मलाइका अरोड़ा अपने गॉर्जियस और हॉट लुक से लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ाती हैं। शूटिंग पर जाना हो या फिर इवेंट अटेंड करना हो हर मौका मलाइका के लिए किसी रैंप की तरह होता है। जब वो पूरे स्टाइल और हॉटनेस के साथ नजर आती हैं। रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए पपराजी के कैमरे में स्पॉट हुई मलाइका का बॉस लेडी लुक भी पूरी तरह से हॉट था।ग्रे ब्लेजर और शार्ट्स वाला लुक भी था खास मलाइका अरोड़ाने कॉफी डेट के लिए ग्रे कलर के ब्लेजर को चुना था। जिसके साथ मैचिंग के नी लेंथ शार्ट्स को पेयर किया गया था। फ्रंट से सिंपल और बॉस लेडी लुक वाला दिख रहा ये आउटफिट पीछे से पूरी तरह हॉट था। कार में बैठने के लिए जैसे ही मलाइका मुड़ी तो उनका हॉट लुक कैमरे में कैद हो गया। दरअसल, ग्रे कलर के पैडेड शोल्डर वाले ब्लेजर जिस पर ब्लैक कलर के दो बटन लगे थे। व...