झालावाड़, मई 21 -- राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में देर रात को माताजी मंदिर में दर्शन का लौट रहे नव विवाहित दंपती की सड़क हादसे में मौत हो गई। नव दंपति के साथ परिवार का एक 13 वर्षीय बालक भी मौजूद था। उसकी भी मौत हुई है। हादसा इतना भीषण था कि अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक में आग लग गई। दंपति की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। वहीं सूचना पर अकलेरा पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अकलेरा थाना एसएचओ भूपेंद्र ने बताया कि ये हादसा परवन नदी के पास हुआ हैं। जहां पर बारां जिले के ग्राम बाबड़ निवासी दंपति धनराज और खुशबू भील अपनी शादी के तीन दिन बाद मनोहर थाना क्षेत्र के होडा के माता जी मंदिर दर्शन करने गए थे। इस दौरान नव दंपति ...