रांची, सितम्बर 9 -- उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग खत्म होने वाली है तो वहीं अब सबकी निगाहें नतीजों पर होंगी। देश का नया उपराष्ट्रपति कौन होगा,यह कुछ घंटों में या रात तक क्लियर हो जाएगा। नतीजे शाम 6 बजे से आने शुरू हो जाएंगे। इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माजी को इंडिया गठबंधन के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी की जीत का पूरा भरोसा है। नंबर गेम में एनडीए भले हावी हो पर महुआ माजी को लगता है कि रेड्डी ही अगले उपराष्ट्रपति हो सकते हैं। जेएमएम सांसद ने कहा कि कई सांसद अपनी अंतरात्मा के अनुसार उन्हें वोट देंगे, क्योंकि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं, और सभापति को राज्यसभा का संचालन निष्पक्ष तरीके से करना चाहिए। एएनआई से बातचीत के दौरान महुआ माजी ने कहा कि हमें जीत का पूरा भरोसा है, क्योंकि भले ही सत्ता पक्ष के पास ज्यादा संख्...