लातेहार, जून 14 -- लातेहार, संवाददाता। मनिका प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी के पक्ष में पंसस ने सदर एसडीओ को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव निरस्त करने की मांग रखी है। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंसस पलट गए हैं। सभी ने सदर एसडीओ अजय रजक को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की है। इस निर्णय के बाद प्रमुख प्रतिमा देवी ने राहत की सांस ली। प्रमुख पर प्रखंड के विकास में अनियमितता का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। 15 दिनों तक चले गहमागहमी के बीच अब विराम लग गया है। प्रतिमा को प्रमुख बनाए रखने के लिए एक बड़े राजनेता की भूमिका अहम रही है। हालांकि वे खुलकर सामने नहीं आए । परंतु परदे के पीछे से सभी पंसस को टूटने के बाद जोड़ दिया। बता दें कि प्रखंड के 16 पंसस अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया था। मनिका बीडीओ को हस्ताक्षर युक्त...