झांसी, मार्च 18 -- झांसी (चिरगांव), संवाददाता । चिरगांव थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ। सोमवार पहाड़ी बाईपास के सर्विस सड़क पर बाइक को बचाने के चक्कर में बेकाबू टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई। तभी कानपुर की तरफ तेज गति से जा रही रोडवेज बस ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे में टैक्सी सवार महिलाओं समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सोमवार को चिरगांव से आपे टैक्सी सवारियां लेकर झांसी की तरफ जा रही थी। उसे चिरगांव का रहने वाला उत्तम चला रहा था। जैसे ही वह पहाड़ी बाईपास पार कर सर्विस रोड पर पहुंचा, तभी अचानक एक बाइक आ गई। जिससे उत्तम का संतुलन बिगड़ गया। टैक्सी अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इसी बीच कानपुर की तरफ जा रही एक रोडवेज बस ने टैक्सी में और टक्कर मार दी। जिससे ...