अमरोहा, अगस्त 4 -- रंजिश के चलते युवक से मारपीट की, धारदार पलटा मारकर लहुलूहान कर दिया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर अब्बू की है। बीती 31 जुलाई की शाम यहां रहने वाला युवक आसिफ गांव में अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। उसका आरोप है कि पुरानी रंजिश में पड़ोस में हलवाई की दुकान करने वाले सगे भाई रहीस, नाजिर, हाशिम व अबुशाद ने दुकान के बाहर खड़े होकर बेवजह गाली-गलौज शुरू कर दी। आसिफ ने जब विरोध किया तो हाशिम व अबुशाद ने अपनी दुकान से धारदार पलटा निकालकर अचानक हमला कर दिया। चेहरे व सिर का बचाव करने में पलटा हाथ में लगने से आसिफ लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा होती देख आरोपी आईंदा ज...