रामपुर, दिसम्बर 19 -- गुरुवार देर रात बदायूं से लकड़ी लादकर आ रहा ट्रक शाहबाद-आसफपुर मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गई। ट्रक में चालक मुनेश और परिचालक हरवेश सवार थे। दोनों जो बदायूं जनपद के थाना मुंजडिया क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। दोनों ही ट्रक पलटने से जख्मी हो गए। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग आनन-फानन मदद के लिए मौके की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर ट्रक के इंजन वाले हिस्से में लगी आग पर नियंत्रण पाया और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। वहीं, घटना के बाद आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने यातायात को सुचारू कराते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...