मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। शहर की होनहार क्रिकेटर पलक सिंह अब यूपी अंडर-19 महिला एक दिवसीय टीम में खेलती नजर आएंगी। कानपुर में तीन से 10 दिसंबर में आयोजित ट्रायल्स के आधार पर उनका चयन टीम में हुआ है। इनके चयन से शहर के खिलाड़ियों और परिवार में खुशी का माहौल है। बुद्धि विहार निवासी सत्यपाल सिंह की बेटी पलक सिंह पांच सालों से क्रिकेट में अभ्यास कर रही हैं। मूलरूप से मेरठ निवासी परिवार दो साल से शहर में रह रहा है। वह एमपीएस क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करती हैं। उनका चयन रणजी ट्राफी के लिए यूपी अंडर-19 महिला एकदिवसीय टीम में हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन अहमदाबाद में 13 से 21 दिसंबर तक किया जाएगा। इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। पलक इससे पहले भी अंडर-19 टी20 और अंडर-23 टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। वह एक शानदार लेग स्पिन गेंदबाज है...