आरा, अगस्त 3 -- -पिता के नक्शेकदम पर आगे बढ़ रही जगदीशपुर गढ़ की 13 साल की छात्रा जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर नगर की 13 वर्षीया बेटी पलक सिंह ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग सब यूथ वूमेन वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। बीते दो अगस्त को बिहार के नालंदा जिले के कल्याण बिगहा में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में पलक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पलक की इस उपलब्धि पर न केवल परिवार में, बल्कि पूरे जगदीशपुर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। पलक सिंह जगदीशपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 स्थित गढ़ निवासी कुंवर अभिजीत की पुत्री है। बचपन से ही पलक को निशानेबाजी में रुचि थी और उसने निरंतर अभ्यास के साथ अपनी प्रतिभा को निखारा। पलक ने कहा कि इस जीत के पीछे उ...