नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- श्वेता तिवारी की बेटी पलक अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर ओपनली बात करती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि एक लड़का पसंद आ गया तो उन्होंने उसे किस कदर स्टॉक किया और उसको डेट भी किया। वैसे पलक का नाम सैफ के शहजादे इब्राहिम से भी जोड़ा जाता है। दोनों को कई बार साथ देखा जा चुका है और उनकी वैकेशन की तस्वीरें भी वायरल थीं।क्यूट लड़कों को खोज लेती हैं पलक जूम से बातचीत में पलक बोलीं, 'मैं बताती हूं मैंने जो सबसे पागलपन वाली चीज की... तो एक बंदा था, जिसे देखकर मुझे लगा कि अरे यार ये तो बहुत क्यूट है। अगर मुझे कोई बंदा दिखता है और वो क्यूट लगता है तो मुझे जानना होता है कि वह कौन है। पर मुझे कुछ पता नहीं था, उसका नाम भी नहीं। मैंने उसे बस एक बार देखा था और ये जानती थी कि इसके बारे में पता लगाना है।'पलक ने खं...