नई दिल्ली, जुलाई 15 -- एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने फैशन स्टाइल के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अदाकारा हर तरह के कपड़ों को पहनना पसंद करती हैं। वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट तक में उनके लुक कमाल के होते हैं। अगर आप साड़ी-सूट पहनना पसंद करती हैं और उसे स्टाइलिश तरीके से वियर करना चाहती हैं तो पलक तिवारी की स्टाइलिंग को कॉपी करें। यहां देखिए उनके कुछ बेहद लुक्स-1) स्कर्ट और टॉप में दिखेंगी खास इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहनना चाहती हैं तो पलक के लुक से टिप्स लें। इस लुक में उन्होंने एंब्रॉयड्री वाली स्कर्ट के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। बालों को खुला रखते हुए, क्लीन मेकअप और माथे पर काली बड़ी बिंदी कमाल की लग रही है। इस लुक में उन्होंने एक हाथ में खूब सारी चूड़ी और कंगन को पहना है।2) हल्के रंग की साड़ी और ग्लोसी मेकअप क्रीम रंग की साड़ी को...