मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पलक झपकाने और मुस्कुराने के बाद ही चेहरे की पहचान कर ऑनलाइन हाजिरी बनेगी। जिले में 3368 टैब स्कूलों को दिये गए हैं। चेहरे की पहचान कर हाजिरी बनाने की ऑनलाइन ट्रेनिंग मंगलवार को स्कूलों के हेडमास्टर और शिक्षकों को दी गई। वीसी में दिए निर्देश के अनुसार एक जनवरी से चेहरे की पहचान कर विधिवत हाजिरी बनाने की शुरूआत होगी। शिक्षकों, कर्मियों और विद्यार्थियों की इसी तरह से हाजिरी बननी है। ट्रेनिंग में प्रधानाध्यापकों को बताया गया कि वे किस तरह देखेंगे या क्या पहने रहेंगे कि उनका चेहरा कैप्चर होगा। इसमें बताया गया कि टोपी पहने या कैमरे की तरफ सीधा नहीं देखनेवाले शिक्षक और विद्यार्थी अनुपस्थित हो जाएंगे। स्कूलों में उपस्थिति फर्जीवाड़ा पर रोक लगाने को यह तैयारी की जा रही है। अभी शिक्षकों की हाजि...