मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ में राज लक्ष्मी लाइन होटल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह का समय था। इस वक्त सड़क पर बहुत अधिक ट्रैफिक नहीं थी। ई-रिक्शा तेजी में जा रही थी। ऐसा लगा कि पीछे से धुआं निकल रहा है। इसके बाद अचानक विस्फोट की आवाज हुई। लोग कुछ समझ पाते, तब तक तेज लपट में ई-रिक्शा घिर चुकी थी। पलक झपकते ही आग में लोग जलने लगे। किसी को उतरने का मौका तक नहीं मिला। प्रत्यक्षदर्शी रौशन कुमार ने बताया कि इतनी तेजी से आग फैली कि दौड़कर बचाने का मौका नहीं मिल सका। पीछे की सीट पर बैठे लोगों के नीचे ही बैट्री फटी थी और आग का शोला निकला। लपट पूरे ऑटो में फैल गई। दो बच्चियों और पत्नी को साजिद ने खींचकर निकाला। तब तक मां व नानी के शरीर में आग पकड़ चुकी थी। दोनों का शरीर जलने लगा। जैनब के जलते ...