कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता गुजरात के दो प्रसिद्ध चित्रकारों ने रंगों से खेलते हुए सुंदर आकृतियां बनाईं जिसे देखकर बच्चे अचरज में पड़ गए। वॉश कलर जैसी लुप्त होती विधा को जीवित करने के प्रयास में लगे गुजरात के सुविख्यात कलाकार जगदीश जोशी और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर तरुण कोठारी ने बच्चों के सामने रंग-बिरंगी चिड़ियों में रंग भर अपनी सजीव प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरीं। यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, सिविल लाइंस में तरुण कोठारी ने ऑयल पेस्टेल और जगदीश जोशी ने वॉटर कलर से अपनी कला का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. आईएम रोहतगी ने किया। उन्होंने बताया कि गुजरात के ख्याति प्राप्त इन कलाकारों ने जो प्रदर्शन किया उसका पूरा लाभ बच्चों ने उठाया। वे पूरे समय तक इसे देखते रहे। कई सवाल भी किए। उन्होंने बताया कि श...