भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर के हरि दृष्टि शाखा में आंखों की बीमारी से जुड़ी ऐसी सर्जरी हुई जो कि कभी-कभार होती है। हरिदृष्टि शाखा अस्पताल के निदेशक डॉ. विकास कुमार पांडेय ने बताया कि नालंदा जिले के राजगीर निवासी मनीष कुमार को जन्म से ही उसके आंखों की पहल सामान्य रूप से ऊपर नहीं उठ रही थी। इसका कारण, पलक को ऊपर उठाने वाली मांसपेशी का विकसित न होना था। अस्पताल में मनीष का लेवेटर रिसेक्शन सर्जरी यानी पलक से जुड़ी सर्जरी की गई। इस सर्जरी के जरिए पलक को ऊपर उठाने वाली मांसपेशी यानी लेवेटर पलैब्री सुपीरियरिस को मजबूत किया गया। अब वह अच्छी तरह से देख पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...