गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नेत्र रोग विभाग की टीम ने पलक की सर्जरी (ब्लेफेरोप्लास्टी) कर एक मरीज की आंखों की रोशनी बचा ली है। महिला को पटोसिस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। इस बीमारी में मरीज की पलकें झुक गई थी, जो आंखों की पुतलियों को ढक ले रहा था। इस वजह से मरीज को देखने में दिक्कत हो रही थी। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, पटोसिस को ड्रॉपी आईलिड भी कहते हैं। इस बीमारी की वजह से महिला की ऊपरी पलक झुक जा रही थी। यह दिक्कत महिला के दोनों आंखों में थी। पलकें झुकने की वजह से उसकी पुतलियां ढकती जा रही थी, जिसकी वजह से उसे देखने में दिक्कत हो रही थी। अगर सही समय पर इलाज नहीं किया जाता तो आंखों की रोशनी जा सकती थी। इस दौरान जब जांच की गई तो पता चला कि कम उम्र में ही मांसपेशियां क...