चतरा, दिसम्बर 26 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड के डुमरवार पंचायत के पलकडीह गांव का पनसलवा नाला पर फूल का निर्माण ओर रोड नहीं बनने से आधा दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो रहा है। खासकर बरसात के दिनों में गांव मुख्य रोड से पूरी तरह कट जाता है। यह क्षेत्र पलामू जिला और चतरा जिला को जोड़ने वाला रोड़ को जोड़ने वाला माना जाता है। जो प्रशासनिक उदासीनता एवं जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति की कमी का नतीजा है कि आज तक न तो रोड का निर्माण हुआ है और नाही पनसलवा नाला पर पुल का निर्माण कराया गया है। कई बार बरसात के दिनों में नदी पार करने में पशुओं की मौत पानी में बह जाने के कारण हो गई है। आस-पास के गांव वाले लोगों का कहना है रोड और पुल निर्माण कार्य को लेकर कई बार जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है, परंतु आज तक नतो रोड़ का निर्माण हुआ और नाही...