कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- सैनी। सैनी कोतवाली के सिराथू तहसील के पास से युवक की बाइक नदारद हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का सुराग न लगने पर वाहन स्वामी ने सैनी पुलिस को लिखित सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है। फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली के जसराज पुर निवासी श्रवण कुमार पुत्र हरिप्रसाद ने रविवार को सैनी कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह सिराथू तहसील के बगल में स्थित स्टेट बैंक के नजदीक एक दुकान में पलंबर का सामान लेने आया था इस दौरान उसकी स्प्लेंडर बाइक नदारत हो गई काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला। वाहन स्वामी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...