जहानाबाद, अगस्त 14 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। घोसी थाना क्षेत्र में सांप के डसने से एक बढई मिस्त्री की जान चली गई। मृतक कमलेश कुमार घोसी के कोरमा गांव के निवासी थे। गुरुवार को सदर अस्पताल में मृतक के कई परिजन पहुंच गए। लोगों का रो- रोकर बुरा हाल था। इस घटना के संबंध में उक्त मिस्त्री के पुत्र अखिलेश कुमार ने बताया कि उनके पिता बढई मिस्त्री का काम करते थे। वह अपने घर स्थित एक कमरे में पलंग पर सोए हुए थे और इस दौरान एक विषधर ने उन्हें डंस लिया। उन्हें आभास हुआ तो उन्होंने हल्ला किया। पहले उन्हें झाड़फूंक के लिए एक ओझा के पास ले जाया गया। पुन: उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पटना रेफर किया था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुन: वे लोग शव को लेकर वापस सदर अस्पताल में पहुंचे। फोटो- 1...