बेगुसराय, नवम्बर 20 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विश्व शौचालय दिवस पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की महत्वपूर्ण बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। इसमें जिले में अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छता को जन-भागीदारी से जोड़ने और स्थायी व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'हमारा शौचालय - हमारा सम्मान' नामक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 19 नवंबर 2025 से शुरू हुआ है जो 31 दिसंबर 2025 तक पूरे राज्य में चलाया जाएगा। बैठक में अभियान का औपचारिक शुभारंभ भी किया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिन जिन परिवारों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है, विशेष रूप से एसस...