देवघर, अगस्त 19 -- जसीडीह। सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला यात्री से पर्स छिनतई कर ली गई। जसीडीह स्टेशन पहुंचने पर पीड़िता ने रेल पुलिस को आवेदन दिया। उस आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामला बड़हिया रेल थाना को भेज दिया गया है। पीड़िता की पहचान समस्तीपुर जिला के विद्यापति थाना क्षेत्र के बमौरा गांव निवासी प्रीति कुमारी गुप्ता के मुताबिक वह दलसिंहसराय से ट्रेन में आरक्षित बोगी में बैठकर जसीडीह आ रही थीं। उसी दौरान जैसे ही ट्रेन बड़हिया स्टेशन के पास पहुंची, अज्ञात युवक ने सिराहने से रखा लेडिज पर्स झपट लिया और चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। पीड़िता के अनुसार पर्स में 10 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे। जसीडीह पहुंचकर उन्होंने रेल पुलिस से न्याय की गुहार लग...