प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर में सोमवार को दिनदहाड़े महिला का पर्स छीनने का आरोपी मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके साथ ही साथी को भी गिरफ्तार कर महिला का पर्स और मोबाइल बरामद कर लिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के अजीत नगर निवासी सहबान की पत्नी आयशा बेगम का पर्स सोमवार को चौक से घर की ओर जाते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने छीन लिया था। पर्स में उसका मोबाइल भी था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ के दर्ज कर बदमाशों को सीसीटीवी से चिह्नित कर लिया। मंगलवार देर रात शहर कोतवाल सुभाष यादव, मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज राहुल कुमार, मेडिकल चौकी इंचार्ज अखिलेश प्रताप इलाके के गड़ई चकदेइया के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक से आए दो युवकों को रोका तो वे पुलिस पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग म...