प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज। अहमदाबाद एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का चोरों ने पर्स गायब कर दिया। उस पर्स में न केवल गहने बल्कि सवा लाख रुपये कीमती मोबाइल भी था। महाराजगंज निवासी रामशंकर निषाद ने प्रयागराज जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि ट्रेन नंबर 19490 अहमदाबाद एक्सप्रेस के कोच ए वन में बेटी शिल्पी साहनी के साथ गोरखपुर से नागदा की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान मेरी बेटी ने लेडीज पर्स सिर के नीचे रखकर सो रही थी। जैसे ही ट्रेन छिवकी पहुंची पता चला कि उसका पर्स गायब है। पर्स में 1,29,999 रुपये कीमती एक मोबाइल, दूसरा 32,999 रुपये का मोबाइल था। इसके अलावा एक सोने की चेन, कान का टाप्स और कैश था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...