देवघर, जुलाई 14 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक नाबालिग को पर्स चोरी के संदेह में हिरासत में लेकर चाइल्डलाइन को सौंप दिया। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, ट्रेन संख्या 18105 (एस-1 कोच, सीट संख्या 25) में यात्रा कर रहे एक यात्री ने नाबालिग बच्चे को पर्स चोरी करते पकड़ा। घटना की जानकारी जसीडीह आरपीएफ पोस्ट को सूचना दी गई। ट्रेन के जसीडीह स्टेशन पहुंचते ही एएसआई एके हलदर संबंधित कोच में पहुंचे और टीटीई तथा यात्री की उपस्थिति में नाबालिग को निरुद्ध किया गया। आरपीएफ अधिकारी ने यात्री से लिखित शिकायत देने का अनुरोध किया, लेकिन उसने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर अपनी यात्रा जारी रखी। आरपीएफ द्वारा पूछताछ में नाबालिग बच्चे ने अपना नाम राजा सिंह उम्र 10 वर्ष थाना बालीडीह, जिला बोकारो निवासी बताया। बच्चे के साथ कोई अभिभावक नहीं ...