अमरोहा, मई 2 -- नगर के जुमेरात बाजार में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। गांव करनखाल निवासी पूनम पुत्री राजपाल बड़ी बहन ममता के साथ बाजार में खरीदारी करने आई थी। तभी चोरों ने उनके पर्स पर हाथ साफ कर दिया। पूनम ने बताया कि पर्स में 20 हजार रुपये की नकदी व दो जोड़ी चांदी की पायल थीं। भागने की कोशिश कर रहे एक आरोपी को पूनम व ममता ने हिम्मत दिखाते हुए पकड़ लिया व उसकी पिटाई की। वहीं दूसरा आरोपी पर्स लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लिया। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर आगे कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...