शामली, नवम्बर 27 -- शहर के नया बाजार से महिला का पैसों से भरा पर्स लेकर भाग रही खानाबदोश महिला को फूल मार्केट से पकड लिया गया। इस दौरान उसकी साथी महिला भागने में कामयाब रही। पकडी गई महिला के पास से चोरी किया गया पर्स बरामद हुआ है, जबकि महिला के पास से नकदी बरामद नही हो सकी। गुरूवार को शहर के व्यस्ततम बाजार में खरीदारी करने आई शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ीकरमू निवासी महिला मीनाक्षी के पैसों से भरा पर्स उस समय चोरी हो गया, जब वह अपनी पुत्री के साथ शहर के नया बाजार स्थित एक दुकान से खरीदारी कर रही थी। महिला को रूपयों की जरूरत हुई तो उसने पर्स की तलाश की, लेकिन पर्स नही मिल सका। तभी महिला को भाग रही दो महिलाओं पर शक हुआ तो उसने दोनों महिलाओं को पीछा किया और शहर के फूल मार्केट में एक खानाबदोश महिला को पकड़ लिया, जबकि दूसरी साथी महिला भागने म...