फतेहपुर, मई 6 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली के शादीपुर चौराहे के पास बीते 28 अप्रैल को महिला को बातों में उलझाकर उसका पर्स और मंगलसूत्र ले जाने वाला टप्पेबाज सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शादीपुर निवासी नरेश विश्वकर्मा की पत्नी आशा देवी के साथ 28 अप्रैल को चौराहे के पास ही टप्पेबाजी हो गई थी। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शातिरों की तलाश की जा रही थी। आरोपी जावेद अख्तर निवासी निबिहाखेड़ा थाना सजेती कानपुर को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से चोरी हुआ माल बरामद हुआ है। इसका साथी सजीम फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...