मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना पुलिस ने पर्स और नकदी झपटने वाले गिरोह के शातिर गोल्डेन कुमार उर्फ रवि रंजन को गिरफ्तार किया है। वह खबड़ा का रहने वाला है। सदर थाना में वर्ष 2016 में दर्ज छिनतई के एक मामले में वह फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात सूचना मिली कि गोल्डेन अपने खबड़ा स्थित आवास पर आया हुआ है। इसके बाद सदर थानेदार अस्मित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खबड़ा इलाके में छापेमारी कर आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपित ने शहर के विभिन्न इलाकों में चेन और पर्स झपटने की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर झपटा गया एक पर्स, 60 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक सोने की अंग...