मोतिहारी, नवम्बर 19 -- रक्सौल। पर्सा जिला पुलिस ने चोरी किए गए सोने और चांदी के आभूषणों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 37 लाख रुपये है। पकड़े गए लोगों में तीन भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल हैं।गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिकों की पहचान भारत के बिहार राज्य अंतर्गत पश्चिम चंपारण जिले के बल्थर थाना क्षेत्र के सरकिला गांव के विजय राय (33), शेख बुनाद (60), और विनोद राउत (31) के रूप में हुई है। चौथा व्यक्ति, एक नेपाली नागरिक है,जिसकी पहचान पर्सा के वीरगंज महानगरपालिका-32, टेढा का विद्याकुमार नट (20) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वीरगंज वार्ड-32 में एक स्कूटी पर सवार शेख बुनाद पर संदेह होने के बाद उसे रोक कर जांच की गई और उसे नियंत्रण में लिया गया। पुलिस द्वारा शेख की तलाशी ली गई, तो उनके जेब में रूमाल ...