नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- पर्सनल लोन कर्ज चुकाने से लेकर जीवन की बड़ी जरूरतों को पूरा करने का एक आसान तरीका होते हैं। लोन चुकाते समय आप पार्ट पेमेंट भी कर सकते हैं। ऐसा करने के फायदे और नुकसान को समझना जरूरी है। पार्ट पेमेंट का मतलब है, अपने पर्सनल लोन के बकाया राशि (जो आपने अभी तक चुकाई है) का एक हिस्सा, तय तारीख से पहले एकमुश्त भुगतान करना। महीने की किस्त (EMI) में आप ब्याज और मूलधन दोनों चुकाते हैं, जबकि पार्ट पेमेंट सीधे मूलधन को कम करता है। इससे आपका लोन जल्दी खत्म हो सकता है और कुल ब्याज की बचत होती है। पार्ट पेमेंट कैसे काम करता है? जब आप अतिरिक्त राशिचुकाते हैं, तो आपका बकाया मूलधन कम हो जाता है। अगली बार ब्याज की गणना इस घटे हुए मूलधन पर होती है, जिससे आपका ब्याज कम लगता है। इसके बाद, आप अपनी मासिक किश्त (EMI) कम कर सकते हैं या लोन...