सीवान, अक्टूबर 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर शुक्रवार को तेरह से अधिक ट्रेनें अपनी नीयत समय से देरी से चल रही थीं। अपने नीयम समय से देरी से चलने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक विशेष ट्रेनों का नाम शामिल हैं। इस कारण यात्रियों को अपनी यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। हद तो तब हो गया जब दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली विशेष ट्रेन को सुबह तीन बजे की जगह शाम के तीन बजे आने की संभावना जतायी गयी। ऐसे ही नई दिल्ली से बरौनी को जाने वाली ट्रेन नंबर 02564 स्पेशल ट्रेन अपने नीयत समय से 8.30 घंटे, नई दिल्ली से दरभंगा को जाने वाली ट्रेन नंबर 04450 स्पेशल ट्रेन अपने नीयत समय से 8.10 घंटे की देरी से चल रही थी। इन ट्रेनों से सफर की शुरूआत करने वाले यात्री जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर ट्रेन आने तक इंतजार करते दिखायी दिए। ...