बांका, अगस्त 10 -- बांका, एक संवाददाता। बांका विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर कुमार झा ने शनिवार को श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन के मौके पर लोगों से मिलकर कहा कि श्रावण पूर्णिमा धार्मिक आस्था, भाईचारे और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का पर्व है। वहीं, रक्षा बंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, विश्वास और संरक्षण के वचन का प्रतीक है। यह पर्व हमें एक-दूसरे की सुरक्षा और सम्मान का संकल्प दिलाता है।यह पर्व हमें जोड़ने, एक-दूसरे के लिए खड़े होने और समाज को मजबूत बनाने की प्रेरणा देता है। आइए, इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि बांका को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन और आधारभूत संरचनाओं में देश का मॉडल क्षेत्र बनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...