प्रयागराज, फरवरी 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट पर दिन-रात की हवाई यात्रा शुरू होने के बाद एक फरवरी को नया रिकॉर्ड बना। एक दिन में 10599 यात्रियों ने हवाई सफर किया। इस दौरान 64 शेड्यूल विमानों की आवाजाही हुई। इसके अलावा नॉन शेड्यूल की 23 विमानों का आवागमन हुआ। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार शनिवार को सबसे ज्यादा स्पाइस जेट की 14, इंडिगो की 10, एलाइंस एयर तीन, अकासा की दो, एयर इंडिया के तीन विमान यहां आए और गए। प्रयागराज एयरपोर्ट पर फ्लाइट से कुल 5399 यात्री आए जबकि 5200 लोगों ने प्रयागराज से दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। इसके अलावा 11 निजी उड़ान भी आईं और 12 वापस गई जिसमें कुल 153 यात्री शामिल थे। बता दें कि प्रयागराज से अन्य शहरों का हवाई किराया आसमान छू रहा है। स्नान पर्वों पर यह कई गुना बढ़ जाता है। इसके बाद भी हवाई य...