बगहा, नवम्बर 13 -- नरकटियागंज। हिन्दुस्तान संवाददाता विधानसभा चुनाव बीतने के साथ ही प्रवासियों का लौटना शुरू हो गया है। इससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। भीड़ बढ़ने से लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों की जेनरल बोगियों का बुरा हाल है। इस बोगी में लोग बोरी की तरह ठूंसकर जा रहे हैं। गुरुवार की दोपहर में नरकटियागंज जंक्शन पर मिले सुशील महतो,मोहन प्रसाद,राजू कुमार ने बताया कि वे लोग छठ बीतने के बाद लौटना चाहते थे किंतु वोट देने के लिए घर पर रुक गए। किंतु बार बार फोन आने से अब रुकना मुश्किल है। इसीलिए सप्तक्रांति ट्रेन पकड़ने आए थे लेकिन भीड़ अधिक होने से सप्तक्रांति में नहीं चढ़ पाए हैं। ऐसे में आनंद विहार जाने वाली दूसरी ट्रेनों में चढ़ने का प्रयास करेंगे। वहीं सप्तक्रांति से आनंद बिहार जा रहे सिकटा के रामेश्वर सहनी और मनोज राम ने बताया कि काफी प्रया...