जहानाबाद, मार्च 10 -- होली पर्व में अत्यधिक अलर्ट रहने की आवश्यकता जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर किया गया जारी अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में होली पर्व के अवसर पर जिला शांति समिति एवं विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में होलिका दहन 13 मार्च एवं होली पर्व 14- 15 मार्च को मनाया जाएगा। होली पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किये गये। डीएम ने कहा कि होली पर्व को शांतिपूर्ण व भाईचारे के वातावरण में तथा मद्य निषेध एवं विधि व्यवस्था के पूर्ण अनुपालन के साथ मनाया जाय। सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र अन्तर्गत सभी चौकीदारों को शराब के निर्माण व सेवन संबंधित सूचना संग्रह के लिए सक्रिय रहना सुनिश्चित कराये...