मऊ, मार्च 8 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। रंगों का प्रमुख पर्व होली और रमजान त्यौहार को लेकर स्थानीय थाने के प्रांगण में एसडीएम घोसी राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान होली पर्व के दौरान लोगों से शांति और सौहार्द कायम करने की अपील की गई। जबकि उसी दिन जुमे की नमाज को भी शांति से संपन्न कराने की अपील किया। प्रशासन ने चेताया की अगर कोई शराब के नशे में माहौल को खराब करने की कोशिश किया तो उसे कत्तई बख्सा नहीं जायेगा। सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्र ने कहा कि हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है। उन्होंने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया। कहा की जुमे के दौरान या रंग अवीर के समय नगर क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्रों में खलल डालने वाले शरारती और उपद्रवी तत्वो...