जहानाबाद, मार्च 5 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना मुख्यालय में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी आलोक कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने कहा कि रंगों का त्योहार होली आपसी सद्भाव के वातावरण में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया कि जो लोग भी होली जैसे पवित्र पर्व के अवसर पर अशांति फैलाने की कोशिश करें, इसकी सूचना थाना को दिया जाए जिससे कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। होलिका दहन को लेकर अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की सघन चौकसी की जाएगी। किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी लोगों से इन्होंने अपील किया कि होली का पर्व आपस...