मऊ, सितम्बर 19 -- मऊ। आगामी नवरात्र और दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारन की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस लाइन सभाकक्ष में बैठक हुई। बैठक के दौरान एसपी ने बताया कि ड्रोन और सीसी कैमरे से प्रत्येक सार्वजनिक स्थानों पर पैनी नजर रखी जाएगी। साथ ही साथ कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक इलामारन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष नजर रखे रहे। गंभीर घटना होने पर तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया जाए। साथ ही साथ उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी प्रदान किया जाए। निर्देशित किया कि जनशिकायतों और आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से किया जाए। साथ ही साथ मौके का भ्रमण किया जाए। अपराधों को रोकने...