सुपौल, जून 3 -- बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक आपत्तिजनक संदेश, फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचें छातापुर, एक संवाददाता। बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने की। उन्होंने लोगों से समाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि प्रशासन एवं आमलोगों के सहयोग से यह पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा। कहा कि सोशल मीडिया का जमाना है ऐसे में किसी भी आपत्तिजनक संदेश, फोटो या वीडियो पोस्ट करने से बचें, अन्यथा ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।...