कौशाम्बी, सितम्बर 14 -- आगामी पर्व नवरात्रि एवं दुर्गा उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए रविवार को कड़ा धाम थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीएम सिराथू योगेश कुमार एवं डीएसपी सत्येंद्र तिवारी ने की। अधिकारीद्वय ने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, कड़ा धाम मंदिर के पुरोहितों व दुर्गा पंडाल के आयोजकों से अपील किया कि आगामी पर्व को सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं। ध्यान रखें कि शासन की गाइडलाइन का पालन हर हाल में करें। निर्देश दिया कि प्रत्येक पंडाल में कम से कम 10 वॉलिंटियर्स की तैनाती की जाए तथा उनकी सूची नाम व मोबाइल नंबर सहित रखा जाए। मां दुर्गा के सभी पंडालों में विद्युत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए विद्युत तारों को अच्छी तरह टेपिंग करके इस्तेमाल करें। आग बुझाने के उपकरण, पानी और मिट्टी की पर्याप्त व्यवस्था कर...