विकासनगर, नवम्बर 19 -- जौनसार-बावर के प्रसिद्ध त्योहार बूढ़ी दीपावली मनाने के लिए अपने घर आने वाले लोग बुधवार देर शाम तक विकासनगर से ओवरलोड वाहनों में जाते दिखाई दिए। आलम यह था देश-प्रदेश के अन्य शहरों से गांव लौट रहे लोग वाहनों की छतों तक पर सवार दिखे। सवारी वाहनों में भीड़ के कारण उन्हें सीट नहीं मिली। आज शुरू हुई बूढ़ी दीपावली की खरीदारी के लिए रविवार को विकासनगर के बाजार में भीड़ लगी रही। जौनसार के गांवों से खरीदारी करने पहुंचे ग्रामीणों के साथ दीपावली मनाने के लिए अपने घरों की ओर लौट रहे नौकरीपेशा लोगों को वाहनों का इंतजार करना पड़ा। वाहनों की कमी के कारण जमकर ओवरलोडिंग हुई। छोटे यूटीलिटी वाहन में सामान के साथ लोग छतों पर बैठकर पहाड़ी मार्गों के सफर को निकले। -- विकासनगर बाजार में दिनभर बनी रही रौनक जौनसार में आज से पांच दिवसीय बूढ़ी...