बगहा, अक्टूबर 19 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। दिवाली से एक पहले रविवार को नगर के बाजार गुलजाररहा। सुबह से लेकर शाम तक खरीदारी होती रही। आम दिनों में रविवार को जहां शहर के दुकानदार अपने दुकानों का शटर बंद रखते हैं शहर में सन्नाटा जैसा दिखाई देता है इस बार रविवार को बाजार में पूरी तरह से चहल-पहल देखी गई। गांव से भी लोग खरीदारी करने नगर के मीना बाजार लाल बाजार पहुंचे। घरों में साज सज्जा के सामानों की मांग सबसे ज्यादा देखी गई। दिवाली के दिन घर में लोग सजावट का कार्य करते हैं घर को साफ सुथरा करके लक्ष्मी का प्रवेश घर में हो इसे लेकर उसे सुंदर रूप से सजाया जाता है ।वही घरों में रंगाई पुताई का भी कार्य इस दौरान किया गया। घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगे आकर्षक फूल और कृत्रिम फूलों व अन्य कागज के रंग-बिरंगे डिजाइन को खरीदने के लिए नगर के मीना बाजार...