खगडि़या, अक्टूबर 25 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रपाल सिंह शुक्रवार को खगड़िया रेलवे जंक्शन पर छठ पर्व को लेकर उपलब्ध करायी गई विशेष व्यवस्था का जायजा लिया। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन परिसर में बनाए गए होल्डिंग एरिया का जायजा लिया। इस दौरान जीएम ने यात्रियों के बैठने की व्यवस्था सहित पीने की पानी, मेडिकल सुविधा को देखा। वहीं पूछताछ काउंटर से यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही ट्रेनों की नियमित जानकारी देने का निर्देश दिया। साथ ही स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा इंतजाम को देखा। जिसके लिए रेल पुलिस को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान सोनपुर डीआरएम सहित हाजीपुर जोन और सोनपुर मंडल के अधिकारियों की टीम मौजूद थे। इस दौरान मुख्य टिकट निरीक्षक विश्वजीत कुमार सहित स्थानीय अधिकारी आदि थे। फोटो: 9 ...