दरभंगा, सितम्बर 17 -- लहेरियासराय। महापौर अंजुम आरा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम स्थित सभागार में अभियंता, स्वच्छता पदाधिकारी, तीनों जोन के प्रभारी, सफाई अधिदर्शक और नवनियुक्त सभी 48 वार्डों के वार्ड सचिवों के साथ आगामी पर्व के मद्देनजर विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक से पूर्व नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने नवनियुक्त वार्ड सचिवों से परिचय लिया और सभी को उनके कार्य के संबंध में समझाया। उन्होंने कहा कि वार्ड सचिव को अपने संबंधित वार्ड में सफाई के सम्बन्ध में वार्ड के सफाई अधिदर्शक को सूचना देनी है। साथ ही पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट को समय से चालू व बंद करने की जवाबदेही दी गई है। नगर आयुक्त ने छठ तक सभी सफाई कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है। सभी कर्मियों को आदेश दिया है कि 20 सितम्बर से दो पालियों में नगर निगम क्षेत्र की सफाई करेंगे। मुख्य सड़क पर...