भागलपुर, अगस्त 17 -- भागलपुर। जन्माष्टमी, विषहरी पूजा और चेहल्लुम को लेकर नगर निगम की ओर से ठोस तैयारी की गई थी। तड़के सुबह से ही नगर निगम के सफाईकर्मी और सफाई वाहन सड़कों से कूड़ा व कचरा का उठाव करते दिखे। वहीं विषहरी पूजा स्थलों के आसपास के इलाकों में चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया गया। दूसरी तरफ विषहरी पूजा के मेला स्थलों के आसपास पेयजल सुविधा के भी इंतजाम किए गए थे। विषहरी पूजा विसर्जन को लेकर भी नगर निगम की ओर से पेड़ों की टहनियों को काटने का काम शुरू कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...