बिहारशरीफ, अप्रैल 5 -- पर्व-त्योहार हमें जोड़ते हैं और जीवन में भरते हैं उल्लास फोटो 04सीकेहिलसा01- परवलपुर के गदईचक में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देते युवा नेता राजू दानवीर। हिलसा, निज संवाददाता। हिलसा विधान सभा के युवा नेता राजू दानवीर ने चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर आस्था और परंपरा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। दिन की शुरुआत में उन्होंने परवलपुर के निकट गदईचक स्थित भगवान भास्कर के मंदिर में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और क्षेत्रवासियों के कल्याण, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत उन्होंने संध्या वेला में हिलसा के प्रसिद्ध माता महाकाली मंदिर (हिलसा) में सप्तमी तिथि पर श्रद्धा भाव से मंदिर का पट खोला। पूजा-अर्चना की और माता रानी से संपूर्ण प्रदेशवासियों के लिए मंगल की कामना की। राजू दानवीर ने कहा, त्योहार हमें जोड़ते...