रामगढ़, जून 5 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना ओपी परिसर में बुधवार को बकरीद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह और संचालन एसआई परिक्षित महतो ने की। बैठक में बकरीद पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि बकरीद का त्योहार आपसी सौहर्द व भाईचारगी के साथ मनाया जाएगा। इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पर्व-त्योहार से लोगों के बीच आपस में प्रेम, भाईचारा, सद्भाव व एकता बढ़ता है। लोगों के बीच का मतभेद खत्म हो जाता है। पर्व-त्योहार लोगों को शांति के साथ मिलजुल कर रहने की सिख देती है। मौके पर एसआई राजेंद्र उरांव, एएसआई अरविंद कुमार सिंह, शहनवाज खान, मुखिया मोकिम आलम, वार्ड पार्षद फातमा खातून, पंसस फरीद अंसारी, प्रभु करमाली, हरिर...