औरंगाबाद, अक्टूबर 3 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। दुर्गा पूजा के अवसर पर हसपुरा प्रखंड के खुटहन गांव में नवमी की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधे में जल देकर मुख्य अतिथि पूर्व उपप्रमुख किरण यादवेंदु ने मंच का उद्घाटन करते हुए कहा कि मां दुर्गा की महिमा और शक्ति को हम सभी नमन करते हैं। यह पर्व न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है, बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द का भी प्रतीक है। आयोजकों और सभी सहयोगियों को इस भव्य समारोह के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मां दुर्गा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और सभी को शक्ति और साहस प्रदान करे। इस वर्ष मैट्रिक और इंटर में अच्छे नबंर से उत्तीर्ण हुए दर्जनों छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। मुखिया राकेश कुमार, डा. राजेश कुमार विचारक, सरपंच र...