कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। आने वाले पर्व-त्योहार को लेकर कोडरमा क्षेत्र में यात्रियों का आवागमन बढ़ गया है। रेल यात्रियों को कई ट्रेनों में एक महीने बाद तक की टिकट वेटिंग ही दिख रही है। हालांकि इस बार लगातार हो रही वर्षा ने दशहरा और पूजा के उत्साह को कुछ हद तक प्रभावित किया है। रेलवे विभाग ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 36 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है। ये ट्रेने अलग-अलग रूटों पर चल रही हैं और 13 सितंबर से 10 नवंबर तक सेवा प्रदान कर रही हैं। नई पूजा स्पेशल ट्रेनों में दिल्ली, मुंबई, छत्तीसगढ़, पंजाब, गोरखपुर, पुरी, रांची, सियालदह, हावड़ा समेत अन्य स्थानों के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों को धनबाद रेल मंडल के धनबाद, गोमो, हजारीबाग रोड, हजारीबाग और कोडरमा स्टेशनों पर स्टॉपेज दी गई है। रेल विभा...